New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/15/Yogi-Adityanath-95.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले बंगाल में टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं. बंगाल में ममता बनर्जी का राज है और सामने मुकाबले के लिए बीजेपी ताल ठोंक रही है. प्रदेश में अब टीएमसी बनाम बीजेपी की लड़ाई चल रही है. कोलकाता में होने वाली उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली का मंच तोड़ दिया गया. मंच बनाने वालों के साथ भी मारपीट की गई है. तो कोलकाता रैली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारासात में रैली की और ममता सरकार पर जमकर बरसे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में नाखून काटकर शहीद होने की मची होड़ : प्रधानमंत्री मोदी
बारासात में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं ? उन्होंने कहा, 'याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है. बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.'
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की बीजेपी को खुली धमकी, कहा- 1 मिनट में पार्टी दफ्तरों पर कर सकती हैं कब्जा
मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग जय श्री राम के नारे पर भी रोक लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में दुर्गापूजा और मोहर्रम एक साथ हो गए थे. लेकिन हमने दुर्गा पूजा के लिए मोहर्रम के समय को बदलवा दिया था. उन्होंने कहा, 'पूरे देश में, दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन पड़े थे. यूपी के अधिकारियों ने मुझसे पूछा, क्या हमें पूजा का समय बदलना चाहिए ? मैंने कहा, पूजा का समय नहीं बदला जाएगा, यदि आप समय बदलना चाहते हैं, तो मुहर्रम के जुलूस का समय बदल दें.'
UP CM Yogi Adityanath in Barasat, West Bengal: In whole country, Durga puja & Muharram fell on same day, in UP officers asked me, should we change timing of puja? I said, timing of the puja won't be changed, if you want to change timing, change the timing of Muharram procession. pic.twitter.com/diXyfvZ3n9
— ANI (@ANI) May 15, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता दीदी आपकी तानाशाही पूर्ण सरकार, दंगों को भड़काने वाली सरकार ज्यादा दिनों की नहीं है. जिनको टीएमसी सरकार समर्थन दे रही है, वहीं लोग मूर्ति पूजा को नहीं मानते हैं. ईश्वरचंद विद्यासागर हम सभी के महापुरुष हैं, पूरे देश के महापुरुष हैं, समाज सुधारक हैं. उनकी पूजा, उपासना और उनका सम्मान पूरा भारत करता है. हम मूर्ति लगाते हैं, मूर्ति खंडित नहीं करते हैं. क्या ये सच नहीं जिन गुडों को आपने पाला है जो मूर्तियों को खंडित करते हैं.
यह वीडियो देखें-