/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/31/7261712-649552adityanathyoginoida-6-97-5-93.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
इसे ही राजनीति कहते हैं. कल तक जिस अखलाक हत्याकांड पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने प्रतिक्रिया देने में लंबा समय लिया था. वह लोकसभा चुनाव के कारण बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे से एक बार चर्चा में आ गया है. चर्चा है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखलाक के गांव बिसाहड़ा में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसको लेकर बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप भी देना शुरू कर दिया है.
सरगर्मियों का आलम यह है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक अमले से लेकर बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. कहा यही जा रहा है कि सीएम योगी के आने से गांववासियों में खुशी का माहौल है. यह अलग बात है कि बिसाहड़ा का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
मुख्यमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय राणा खासे सक्रिय हैं. हालांकि अखलाक हत्याकांड में जेल जा चुके संजय के सुर थोड़े बदले बदले हुए हैं. वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री के आने पर बिसाहड़ा गांव के लोगों में बहुत खुशी है. वह दावा करते हैं कि गांव के लोग चुनाव से हटकर और किसी भी बात को करने के लिए उत्सुक नहीं हैं. गांववासी दादरी रोड पर लगाने वाले जाम क एक बड़ी समस्या मानते हैं, उस सबंध में जरूर बात करने का प्रयास किया जाएगा.
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, सपा-बसपा ने सतवीर नागर को और कांग्रेस ने डॉ. अरविंद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जाहिर है योगी आदित्यनाथ बिसाहड़ा में डॉ महेश शर्मा के लिए वोट मांगेगे. यह वही डॉ महेश शर्मा हैं जिन्होंने अखलाक हत्याकांड के बाद गोमांस को लेकर खासी बयानबाजी की थी.
अखलाक हत्याकांड से रातों-रात सुर्खियों में आ गया था बिसाहड़ा
गौरतलब है कि 2015 में यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में कथित गोमांस की अफवाह पर कुछ लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी. इसके बाद यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए थे. अब मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ इस गांव में आ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau