Mumbai : उर्मिला मातोंडकर की चुनावी रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सारे उम्मीवार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Mumbai : उर्मिला मातोंडकर की चुनावी रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सारे उम्मीवार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर की रैली में मोदी-मोदी के नारे लगे. इसके बाद उन्होंने कहा, यहां के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी मेरे खिलाफ चुनाव आयोग गए थे और मेरी कुछ गलती ढूंढकर मेरा नॉमिनेशन कैंसिल करने का प्रयास किया गया. इस बार उर्मिला के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दूसरा चरण यूपी: मथुरा में सबसे ज्‍यादा करोड़पति तो दागियों में अलीगढ़ अव्‍वल

उर्मिला मातोंडकर ने कहा, हम परमिशन लेकर प्रचार कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने महिलाओं को अभद्र इशारा किया. मेरी निजी जिंदगी को लेकर इनके आईटी सेल लगातार ट्रोल कर रहे हैं. अब ये हिंसा करने लगे हैं. उन्होंने कहा, वह कोई आम लोग नहीं थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाया. अगर मीडिया ये सब कुछ अलग तरीके से पेश करना चाहते हैं तो उनकी मर्जी.

यह भी पढ़ें ः चुनाव आयोग का बड़ा कदम, योगी आदित्‍यनाथ और मायावती के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

उर्मिला ने कहा, मैंने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है. ये जो कुछ हुआ वो निंदनीय है. मैंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. मुझे 24 घंटों के लिए पुलिस सुरक्षा दे दी गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा वीडियो में दिख रहे मारपीट को लेकर उर्मिला ने कहा कि काफी देर के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जवाब दिया.

Source : News Nation Bureau

Urmila Matondkar General Election 2019 lok sabha election 2019 Lok Sabha Seats in mumabi urmila nomination Gopal Shetty
      
Advertisment