जब महागठबंधन में नहीं हुआ सीट का बंटवारा तो बेच कैसे दी : कुशवाहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अभी तक जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ,

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अभी तक जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जब महागठबंधन में नहीं हुआ सीट का बंटवारा तो बेच कैसे दी : कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अभी तक जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हुआ, तो टिकट बेचने का सवाल कहां उठता है. उन्होंने हालांकि पार्टी के पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्रा से पैसे लेने की बात स्वीकार की और कहा कि उनसे पैसा लिया था, परंतु टिकट के लिए नहीं.

Advertisment

पटना में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के पूर्व नेताओं नागमणि और प्रदीप मिश्रा के मोतिहारी सीट बेचे जाने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जब सीट बंटवारा ही नहीं हुआ तो टिकट बेचे जाने की बात कहां से आ गई. 

उन्होंने विदेश घूमने के आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा, "मैं विदेश गया, लेकिन जब कोई ले गया तब गया. यह कोई अपराध नहीं है."

कुशवाहा ने कहा, "ये नेता भले ही आरोप लगा रहे हैं, परंतु इसका सूत्रधार कोई और है. यह सबकुछ मेरी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है." 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रालोसपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि और पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्र ने कुशवाहा पर 90 लाख रुपये लेने के आरोप लगाया था. मिश्र ने कुशवाहा पर मोतिहारी लोकसभा सीट के लिए रकम मांगने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह दूसरे के पैसे पर कई बार विदेश गए. उन्होंने कहा कि बाद में मोतिहारी सीट का टिकट दूसरे को बेच दिया गया. 

Source : IANS

Upendra Kushwaha Upendra Kushwaha party ticket
      
Advertisment