सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को दिया धन्यवाद, कहा- सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और स्वभिमान दल का भी आभार व्यक्त किया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को दिया धन्यवाद, कहा- सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

यूपीए अध्यक्ष और रायबरेली से निर्वाचित सांसद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता के नाम धन्यवाद पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और स्वभिमान दल का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी और कार्यकर्ता मुझे जीताने में सहयोग किया है, उन सभी को मैं धन्यवाद देती हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - PHOTOS : प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार अपनी मां से मिलकर लिया आशीर्वाद

पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी. लड़ाई कितनी ही लंबी क्यों न हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस के पूर्वजों की परंपरा का पालन करते हुए मैं भी अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी. आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देती हूं.

HIGHLIGHTS

  • सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को दिया धन्यवाद
  • सोनिया गांधी ने कहा कि अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी
  • सपा और बसपा का भी आभार व्यक्त किया

Source : News Nation Bureau

UPA Rae Bareli congress Bahujan Samaj Party upa chairperson Swabhiman Dal constituency Samajwadi Party Sonia Gandhi
      
Advertisment