स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा जिसको बुलाना है बुला लो, लेकिन देश की जनता इस बार न्याय करेगी

भारत की जनता इस बार न्याय करेगी और उन्होंने पहले से ही फिर से प्रधानसेवक चुनने का मन बना लिया है

भारत की जनता इस बार न्याय करेगी और उन्होंने पहले से ही फिर से प्रधानसेवक चुनने का मन बना लिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा जिसको बुलाना है बुला लो, लेकिन देश की जनता इस बार न्याय करेगी

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपके पास जितने भी रिश्तेदार हैं उन्हें बुला लीजिए. चाहे वो भारत से हों या इटली से या फिर विश्व के किसी भी कोने से उसे बुला लीजिए. भारत की जनता इस बार न्याय करेगी. उन्होंने पहले से ही फिर से प्रधानसेवक चुनने का मन बना लिया है. इस बार पूरे गांधी परिवार को एक कड़ा संदेश दिया जाएगा.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Pradhansevak INDIA justice congress rahul gandhi Italy union cabinet minister smriti irani
Advertisment