केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपके पास जितने भी रिश्तेदार हैं उन्हें बुला लीजिए. चाहे वो भारत से हों या इटली से या फिर विश्व के किसी भी कोने से उसे बुला लीजिए. भारत की जनता इस बार न्याय करेगी. उन्होंने पहले से ही फिर से प्रधानसेवक चुनने का मन बना लिया है. इस बार पूरे गांधी परिवार को एक कड़ा संदेश दिया जाएगा.
Advertisment
#WATCH Union Min Smriti Irani: Call all the relatives you have,be it from India,from Italy or from any part of the world.People of India will do justice&they have already decided to choose Pradhansevak again,but this time whole Gandhi family will also be given a strong message." pic.twitter.com/ocp1H1CSHQ
राहुल गांधी का प्रचार करने के लिए सोमवार को कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी पहुंची. उन्होंने यहां बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. अमेठी में जूते बांटने पर प्रियंका ने कहा कि, चुनाव आ गया है, बहुत लोग बाहरी लोग आ गए हैं. झूठ बोलने के लिए. आपको मालूम है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं. स्मृति ईरानी ने यहां जूते बांटे. ये सोच रही हैं कि राहुल गांधी का अपमान कर रही हैं, यह अमेठी की जनता का अपमान है. अमेठी ने किसी के सामने भीख नहीं मांगी है.