Advertisment

CAA पर CM केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

केजरीवाल ने कहा कि सीएए से देश में नफरत और आराजकता का माौहल बन जाएगा. सीएए अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा खतरा है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
kejriwal and patels

प्रह्लाद पटेल और केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार ने  केंद्रीय नागरिकता कानून (CAA) लागू कर दिया है. इस पर देश भर में सियासी घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने केजरीवाल की ओर से CAA कानून को एक बयान दिया है जिसमे केजरीवाल ने कहा कि अगर यह कानून देश में लागू होता है तो अराजकता का माहौल बन सकता है इस पर प्रह्लाद पटेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा निंदनीय और न समझी वाला बयान केजरीवाल का हो नहीं सकता. यह कानून नागरिकता छीनने वाला नही बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है.

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सुन ले और समझले इस देश में दो तरह के लोग आते है एक शरणार्थी और दूसरे घुसपैठिए हमने शरणार्थीयो को सम्मान दिया है साथ ही कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ये वो तीन देश है जहां से प्रताड़ित होकर लोग भारत आते है अगर उनको नागरिकता मिलेगी तो वे भारत में अच्छे से रह सकेंगे. शरणार्थीयो को शरण देना और उन्हे सम्मान देना यह हमारा संकल्प है. अगर केजरीवाल ऐसा बयान देते है तो वो बताए की वे शरणार्थीयो को लेकर क्या राय रखते हैx और घुसपैठियों को लेकर. केजरीवाल ने कहा कि सीएए से देश में नफरत और आराजकता का माौहल बन जाएगा. सीएए अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा खतरा है.

Source : News Nation Bureau

CAA Lecture caa nrc protest CAA Rules caa law
Advertisment
Advertisment
Advertisment