'सेक्सी दुर्गा' फिल्म बनाने वालों, हिम्‍मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर बनाकर दिखाओ: गिरिराज सिंह

उन्होंने फिर से एक बयान दिया है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है.

उन्होंने फिर से एक बयान दिया है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
'सेक्सी दुर्गा' फिल्म बनाने वालों, हिम्‍मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर बनाकर दिखाओ: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फिर से एक बयान दिया है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है. मुसलमानों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बिहार की एक अदालत से जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को फिर एक भड़काऊ बयान दिया. विवादास्पद मलयालम फिल्म का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी ‘सेक्सी दुर्गा’ जैसी फिल्म बना सकता है, लेकिन किसी में भी पैगंबर मोहम्मद या फातिमा पर फिल्म बनाने का साहस नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के मामले में EC ने पीएम मोदी को दी क्लीन चिट

गिरिराज सिंह दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. रैली में विधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हिंदी के एक मुहावरा का इस्तेमाल भी किया और उन पर राजद्रोह के मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता के खिलाफ अभियोजन में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया. बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल 'टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा हैं.

गौरतलब है कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर गिरिराज सिंह के खिलाफ कन्हैया कुमार भाकपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव में हैं.

Source : News Nation Bureau

Giriraj Singh Union minister Giriraj Singh Model Code Of Conduct Code of Conduct inflammatory statement
Advertisment