केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शानदार जीत दर्ज की है. जीत की खुशी में केंद्रीय मंत्री ने खूब डांस किया. अपने कार्यकर्ता के साथ जमकर भांगड़ा किया. शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने भटिंडा में जीत का जश्न मनाया. वह भटिंडा लोकसभा सीट से 21 हजार 7 सौ 72 वोट से जीत दर्ज की है.
Advertisment
#WATCH Punjab: Union Minister and Shiromani Akali Dal candidate Harsimrat Kaur Badal danced to celebrate, earlier today in Bathinda. She has won the Parliamentary seat by 21,772 votes. #ElectionResults2019pic.twitter.com/2bf8Z3LbHV
2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 300 से अधिक सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.