/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/25-Giriraj-Singh-5-70.jpg)
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल लगातार जारी है. विपक्षी पार्टी जहां सरकार को घेर रही है. उनके द्वारा किए गए वायदे को याद दिला रही है. वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. चार चरण का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण के लिए 6 मई को वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टी धुआंधार रैली कर रही है. इस दौरान नेताओं की जुबान भी खूब फिसल रही है. विवादित बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की फिर जुबान फिसल गई है. उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि इससे मोदी सरकार की मुश्किल खड़ी हो सकती है. उनकी जुबान इस बार मोदी सरकार के खिलाफ फिसल गई. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टी को सरकार को घेरने के लिए एक मसाला मिल गया है.
अब सुनिये बिहार के गिरिराज दादा को इनके नये वक्तव्य के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया और सेना को गाली दी निश्चित रूप से वो हमेशा अपने विरोधियों के लिए यही बात सोचते हैं तो आज ज़ुबान फिसली और राहुल की जगह मोदी जी का नाम ले लिया । pic.twitter.com/ffrCOI9BrM
— manish (@manishndtv) May 2, 2019
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, बोले अगर काम पर वोट नहीं मिला तो हम भी काम भूल जाएंगे
विपक्ष अब सरकार को मजाक उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. मुजफ्फर पुर के एक होटल में गिरिराज सिंह (Giriraj Singh News) प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि जबसे मोदी की सरकार बनी है, मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है. मोदी जी ने सेना को गाली दी है. बता दें कि गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Video) बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे हैं. उसके सामने सीपाआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी है. उनकी सीधी टक्कर कन्हैया से है.
Source : News Nation Bureau