शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने तमाम उतार-चढ़ाव भरे सफर के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने का राज खोलते हुए कहा है कि वह एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो पाकिस्तान पर न सिर्फ हमला कर सके, बल्कि मौका पड़ने पर उसे घर में घुस कर भी मार सके. औरंगाबाद में शुक्रवार देर शाम एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमने बीजेपी से गठबंधन इसलिए किया क्योंकि हम एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दे सके. उसे उसके घर में घुस कर मार सके.'
धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कश्मीर के सारे नियम-कायदे औऱ कानून शेष देश से अलग हैं. यह सब कांग्रेस की ही देन है और अब भी कांग्रेस धारा 370 को हटाना नहीं चाहती है. कांग्रेस की शह है कि फारुख अब्दुल्ला औऱ महबूबा मुफ्ती जैसे नेता कहते हैं कि धारा 370 हटने पर कोई तिरंगे का सम्मान नहीं करेगा.'
शिवसेना सुप्रीमो ने पूर्व जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि कन्हैया कुमार जैसे लोग लोकसभा में जाने की तैयारी कर रहे हैं. उद्धव ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर टिप्पणी करने के लिए चेताया. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आलोचना कर कांग्रेस छोड़ने वाले शरद पवार ने वापस कांग्रेस में शामिल नहीं होने की कसम खाई थी. इसके बावजूद 'काले दिल' वाले शरद पवार कांग्रेस में आ गए. ऐसे शख्स को बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बेमेल बताने की हिम्मत कैसे आ गई.
Source : News Nation Bureau