लोकसभा चुनाव 2019: टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में लड़ेगी चुनाव

लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 14 राज्यों में चुनाव लड़ेगी जिसमें ओडिशा भी शामिल होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में लड़ेगी चुनाव

टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में लड़ेगी चुनाव

लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 14 राज्यों में चुनाव लड़ेगी जिसमें ओडिशा भी शामिल होगा. रविवार (27 जनवरी) को टीएमसी (TMC) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 14 राज्यों में पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी.ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मीडिया से बातचीत के दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. टीएमसी ओडिशा समेत 14 राज्यों में उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisment

इसके साथ ही डेरेक ओ ब्रायन ने कहा,' 19 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन था जब बीजेपी विरोधी पार्टी एक साथ खड़े हुए थे. 2019 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.'

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, कहा- अगर कोई हिंदू लड़की को छूता है तो वह हाथ नहीं बचना चाहिए

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 42 सीटों पर दम ठोकेगी. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

बता दें कि दिसंबर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प. बंगाल में 42 लोकसभा सीट में से 23 सीट जीतने का बीजेपी का लक्ष्य है. 2014 में बीजेपी पश्चिम बंगाल में आसनसोल और दार्जिलिंग लोकसभा सीट अपने नाम कर पाई थी.

Source : News Nation Bureau

All India Trinamool Congress West Bengal Derek O'Brien lok sabha election 2019 odisha tmc
      
Advertisment