/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/12/untitled-design-12-57.jpg)
amit shah( Photo Credit : file photo)
Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (12 मई) को रायबरेली की जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता से अपील की यहां से इस बार कमल खिला दो, 400 का आंकड़ा पार हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा, 'यहां (रायबरेली) पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है. मैं बहन प्रियंका गांधी की स्पीच सुन रहा था. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने को आई हूं. आपको बता दें कि रायबरेली वालों ने कई सालों तक गांधी और नेहरू परिवार को जिताया. यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली में कितनी बार पहुंचा है. अमित शाह बोले, सोनिया गांधी की तबीयत थोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन कभी आई हैं'
रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कही जाती है. मगर सक्रिय राजनीतिक से सोनिया गांधी के संन्यास के बाद अमेठी को छोड़ इस बार राहुल गांधी इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट सौंप है.
ये भी पढ़ें: मात्र 1600 रुपये उधार को लेकर युवक को नंगा पर बेरहमी से पीटा, Video वायरल
राहुल गांधी को लेकर ये कहा
अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि शहजादे आज यहां मतदान मांगने आया. आप इतने वर्षों से अपना वोट दे रहे हैं. मगर आपको सांसद निधि से कुछ प्राप्त हुआ. उन्होंने पूरा खर्च किया, क्या आपको मिला. 70 प्रतिशत से अधिक सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने काम सोनिया गांधी से की है.
क्या बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ये गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर रहा है. अभी यह वादा कर रही है. हर महिला को एक लाख रुपया देंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी तेलंगाना से आया हूं. तेलंगाना चुनाव में इनका कहना था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे. प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुनकर दे दी. 15 हजार क्या, 1,500 रुपये भी दिए हैं क्या.'
Source : News Nation Bureau