/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/63-akhilesht-yadav-5-66-5-56.jpg)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के जलाउं में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश में बड़ा बदलाव लाने वाला है. यह चुनाव देश से चौकीदार और ठोकीदार को बाहर निकालेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री खुद तो लैपटॉप यूज कर नहीं सकते हैं. तो क्या युवाओं को लैपटॉप देंगे. यह चुनाव न केवल चौकीदार को निकालेगा, बल्कि ठोकीदार को भी देश से बाहर का रास्ता दिखाएगा.
This election is about removing 'Chowkidar' and 'Thokidar,' says Akhilesh Yadav
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2019
Read @ANI story | https://t.co/5pdEQZVpEopic.twitter.com/OuVFOp9hL8
महामिलावट पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमलोग महामिलावटी नहीं है. हमलोग महापरिवर्तन चाहते हैं. देश में न्यू इंडिया तभी बनेगा जब देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. बता दें कि अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ के एनकांउटर को फर्जी एनकाउंटर बता चुका है. उन्होंने कहा था कि जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ठोको शब्द का इस्तेमाल करता हो वहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी. सब भली भांति समझते हैं.