तीसरे चरण के सभी प्रत्‍याशियों के बारे में सबकुछ जानें यहां, बस एक Click पर

जिनमें बिहार , उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली, दमन दीव.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
तीसरे चरण के सभी प्रत्‍याशियों के बारे में सबकुछ जानें यहां, बस एक Click पर

23 अप्रैल को देश में तीसरा चरण का मतदान होगा( Photo Credit : File Photo)

पहले 3 चरणों का चुनाव हो चुका है. जाहिर है आपने अपना मत दे चुके हैं. फिर भी 23 अप्रैल को आपने जिसको वोट दिया उसके बारे में कितना जानते हैं. अगर बहुत ज्‍यादा नहीं जानते तो NewsState.com आपके लिए लाया है सारे प्रत्‍याशियों की कुंडली. तो देर किस बाद की नीचे टेबल में आपके नेता या जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं उसकी पूरी डिटेल यहां है.

Advertisment

सौजन्‍य से ADR

23 अप्रैल को देश में तीसरा चरण का मतदान हुआ था. बिहार , उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली, दमन दीव. आइए जानते हैं तीसरे चरण के चनुाव से जुड़ी अहम तारीखें-

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव2019: ओडिशा, सिक्किम, आंध्र और अरुणाचल में इन तारीखों को होगी वोटिंग

तीसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी
-28 मार्च, 2019: चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हो जायेंगे
-4 अप्रैल, 2019 : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
-5 अप्रैल, 2019 : नामांकन पत्रों की जांच होगी
-8 अप्रैल, 2019 : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
-23मई, 2019 : मतदान

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव होगा जिनमें 14 राज्यों की 115 सीटें- बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट पर होगा मतदान.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Third Phase Election important date of election LS polls 2019 schedule Polling Counting date Result lok sabha election 2019 schedule LS polls Schedule 2019
      
Advertisment