वाराणसी से चुनाव नामांकन में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में एक चौकीदार भी शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव नामांकन में होंगे ये 4 प्रस्तावक

पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव नामांकन में होंगे ये 4 प्रस्तावक

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
वाराणसी से चुनाव नामांकन में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में एक चौकीदार भी शामिल

File Pic (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)

वाराणसी के सांसद और प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन करीब 1130 बजे कचहरी के रायफल क्लब में करेंगे, मोदी के प्रस्तावक में डोमराजा परिवार का सदस्य जगदीश चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, चौकीदार, चौकीदार राम शंकर पटेल और पारिणी कन्या महाविद्या की प्राचार्या सुश्री नंदिता शास्त्री है, जिनका मानना है की आज का दिन महाविद्यालय के लिए गर्व का दिन है और वेद का दुनिया मे और प्रचार के साथ ही मान्यता बढ़ेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  PM नरेंद्र मोदी वाराणसी में करेंगे नामांकन, शामिल होंगे NDA के ये दिग्गज नेता 

इस महाविद्यालय में करीब 100 छात्राएं है,और ये वेद,शास्त्र समेत युद्ध कौशल की भी विद्या लेती है, यहा की कन्याओं का  जनेऊ संस्कार किया जाता है, इसका विरोध भी होता रहा है लेकिन आधी आबादी ने बिना हिम्मत हारे इस काम को जारी रखते हुए आज इस मुकाम तक पहुंची है कि यहां की छात्राएं पूरी दुनियां में भारतीय संस्कृति और वेदों का डंका बजा रही है.

यह भी पढ़ें- नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जानता है : पीएम मोदी

पीएम मोदी काल भैरव मंदिर का दर्शन कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे बाबा को यहां का कोतवाल कहा जाता है और बिना उनकी मर्जी के कोई भी कार्य शुरू नहीं होता इसलिए बाबा काल भैरव के दरवार में पीएम मोदी हाजरी लगाएंगे और यहाँ भैरव अष्टक मंत्र से पूजन करेंगे ताकि सभी संकट दूर हो और मनोकामना पूर्ण हो सके.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi lok sabha election 2019 Varansi Lok Sabha Seat Election Proposers of PM Modi Nandita Shastri Family of Domraja
      
Advertisment