Donald Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, तुरंत एफ-16 विमान ने भर दी उड़ान
बिक्रम सिंह मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नाभा जेल भेजा गया
जायद खान की बर्थडे पार्टी में इन सितारों ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के उठाए सवाल बिल्कुल सही: संजय राउत
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : सीएम योगी
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली

सीटों को लेकर महागठबंधन में कोई गतिरोध नहीं : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर गतिरोध की रिपोर्टों से इनकार किया है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर गतिरोध की रिपोर्टों से इनकार किया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीटों को लेकर महागठबंधन में कोई गतिरोध नहीं : तेजस्वी

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर गतिरोध की रिपोर्टों से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे अंतिम रूप दिया जा चुका है और होली के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. तेजस्वी ने बुधवार को नई दिल्ली से वापस आने के बाद यह जानकारी दी, जहां वह राहुल गांधी समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए पिछले कई दिनों से मौजूद थे.

Advertisment

तेजस्वी ने कहा, "महागठबंधन अटूट है. सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है. हमने सबकुछ फाइनल कर लिया है. होली के बाद हम सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के बारे में औपचारिक रूप से घोषणा करेंगे."

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीट बंटवारा समझौते पर बातचीत सकारात्मक समाप्त हुई. किसी भी बात पर चिंता करने की जरूरत नहीं है. महागठबंधन में सभी कुछ सही है.

राजद और कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मंगलवार को सीट बंटवारा समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया.

राजद के एक नेता ने कहा, "राजद और कांग्रेस कुछ दिनों तक चर्चा करने के बाद एक समझौते पर पहुंचे हैं."

उन्होंने कहा, "कांग्रेस 40 लोकसभा सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ेगी, राजद 18 या 19 पर और बाकी सीटों पर गठबंधन की छोटी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी."

तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने और राजद ने इस वर्ष पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav RJD leader Bihar Mahabandhan
      
Advertisment