लोकसभा चुनाव के दूसर चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और 18 अप्रैल को लोग में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पीएम मोदी आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रोड करेंगे जो शाम के 5.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में दो चुनावी रैली भी संबोधित करेंगे. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बात अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की करें तो वो आज केरल में तीन चुनीव रैलियां करेंगे. बता दें कि इस बार राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केरल और कर्नाटक में दो रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उसे विज्ञापन पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया, जिसे टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है. आयोग ने यह प्रतिबंध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आधार पर लगाया.
आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों (टीवी चैनलों व प्रिंट) को पत्र जारी कर कहा कि अन्ना द्रमुक का विज्ञापन 'ओरु कुडुम्बा आटची' (एक परिवार का शासन) का इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारण आरोपों व विरूपित तथ्यों के सत्यापन बिना किया गया.
आयोग ने कहा कि विज्ञापन के वीडियो का प्रसारण तुरंत रोका जाए और यदि आगे इसका प्रसारण जारी रखा गया तो केबल टीवी अधिनियम तथा अन्य कानूनों के तहत कड़ा दंड दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau