logo-image

शुक्रवार को तमिलनाडु के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी

चुनाव आयोग को तमिलनाडु में 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों, 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कुल 2015 नामांकन मिले

Updated on: 28 Mar 2019, 02:34 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. तमिलनाडु में 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (1587 नामांकन), 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए (518 नामांकन) समेत कुल 2015 नामांकन प्राप्त हुए हैं. यहां 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं. नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई और कुछ अधूरे नामांकन पत्रों को खारिज किया गया. अंतिम सूची की घोषणा के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह की घोषणा होगी.

यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2019: कांग्रेस ने तमिलनाडु से 8 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

वहीं कांग्रेस ने पिछले शनिवार को 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. 34 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की घोषित सीटों में पार्टी के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सु थिरुनावुक्कारासर और इवीकेएस इलनगोवन के नाम शामिल हैं. 2014 में, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने यहां से चुनाव लड़ा था और हार गए थे. 2004 और 2009 के चुनावों में, पी. चिदंबरम ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की इस सीट से कार्ति चिदंबरम लड़ेंगे चुनाव, कहा- कांग्रेस की ताकत से जीतने में मदद मिलेगी