आखिरी चरण में मध्य प्रदेश में 82 उम्मीदवार मैदान में, करीब डेढ़ करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
आखिरी चरण में मध्य प्रदेश में 82 उम्मीदवार मैदान में, करीब डेढ़ करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. आखिरी चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 76 पुरुष और 6 महिला कैंडिडेट हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,49,13,890 मतदाता करेंगे. इसमें 76,15,610 पुरूष और 72,86,594 महिला वोटर हैं, जबकि 484 अन्‍य मतदाता हैंं. इस चरण में 11,202 सेवा मतदाता, जिनमें  10,906 पुरूष एवं 296 महिला मतदाता हैं. इस चरण के 8 संसदीय क्षेत्र में कुल 18,413 मतदान केन्‍द्रों पर वोटिंग हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: आज आखिरी चरण में 8 सीटों पर इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

सीटमतदान केंद्रकुल मतदातामहिलापुरुष
देवास231917,57,4608,46,2109,11,218
उज्जैन2,06616,59,6438,10,3098,49,262
मंदसौर2,15917,58,2468,59,0198,99,201
रतलाम2,34818,50,6139,21,5499,29,035
धार2,22617,84,8488,76,5089,08,291
इंदौर2,57523,49,47611,41,92512,07,371
खरगोन2,35018,34,0129,05,2129,28,781
खंडवा2,37019,08,3909,25,8629,82,451

यह भी पढ़ें- केंद्र में गठबंधन सरकार की संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को

गौरतलब है कि राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं. प्रथम तीन चरणों में 21 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है. अब चौथे और आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है.

इन विषय पर कवरेज आपकों मिल रही है (Topics Covered) -

general election 2019, lok sabha elections 2019, lok sabha election result date, elctions 2019 result dates, election results 2019, lok sabha chunav 2019, elections 2019, जनरल इलेक्शन 2019, लोक सभा इलेक्शन 2019,  लोकसभा चुनाव रिजल्ट डेट,  लोक सभा इलेक्शन 2019, लोक सभा चुनाव रिजल्ट तारीखClick Here

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Loksabha Elections 2019 Elections 2019 7th phase voting 19 May Voting last phase voting
Advertisment