मध्य प्रदेश: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर लगाई रोक

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को लेकर ऐतराज जताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में अपील की गई थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर लगाई रोक

चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कांग्रेस (Congress) के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को निरस्त करते हुए उसके प्रसारण पर रोक के आदेश जारी किए हैं. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों से बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा प्रसारित किए जा रहे विज्ञापन 'चौकीदार चोर है' को राज्य मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति द्वारा निरस्त किया गया है. लिहाजा इसके प्रसारण पर रोक लगाई जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- हम धर्म युद्ध के लिए निकले हैं

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को लेकर ऐतराज जताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में अपील की गई थी. इस शिकायत में कहा गया था कि यह विज्ञापन अपमानजनक, बदनाम करने वाला और आपत्तिजनक है. यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञों की मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से बिना किसी अनुमति के प्रसारित हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh News Live: लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सियासी हलचल, आज ये दिग्गज भरेंगे पर्चा

बीजेपी (BJP) की शिकायत और फिर की गई अपील के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने के निर्देश दिए. कांताराव ने अपने आदेश में कहा कि आयोग द्वारा तय मानकों के आधार पर कांग्रेस के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के साथ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही कांग्रेस से कहा गया है कि वह इस विज्ञापन को किसी भी माध्यम से प्रसारित न कराए और इन विज्ञापनों की प्रति कार्यालय में जमा कराएं.

Source : IANS

Loksabha Elections 2019 chowkidar chor hai campaign election commission madhya-pradesh Chowkidar Chor Hai Madhya Pradesh Congress congress campaign chowkidar chor hai
      
Advertisment