आंध्र प्रदेश : 3 आईपीएस अफसरों के तबादले पर तेलुगुदेशम पार्टी ने जताई कड़ी आपत्‍ति, कही यह बड़ी बात

उन्‍होंने कहा- प्राकृतिक न्याय के उचित प्रक्रियाओं और सिद्धांतों का पालन किए बिना वाईएसआर कांग्रेस की तुच्छ शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश : 3 आईपीएस अफसरों के तबादले पर तेलुगुदेशम पार्टी ने जताई कड़ी आपत्‍ति, कही यह बड़ी बात

के राममोहन राव, तेलुगुदेशम पार्टी (ANI)

हाल ही में चुनाव आयोग ने तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं, जिनमें खुफिया पुलिस के महानिदेशक भी शामिल हैं. इस पर सत्‍ताधारी तेलुगुदेशम पार्टी के नेता के. राममोहन राव ने कड़ी आपत्‍ति जताई है और विवादास्‍पद बयान दिया है. उन्‍होंने कहा- यह निर्णय टीआरएस और बीजेपी की सोची-समझी साजिश है.

Advertisment

उन्‍होंने कहा- प्राकृतिक न्याय के उचित प्रक्रियाओं और सिद्धांतों का पालन किए बिना वाईएसआर कांग्रेस की तुच्छ शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई की गई है. यह न केवल अनुचित है, बल्‍कि असंवैधानिक भी है.

के. राममोहन राव ने यह भी कहा- आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को सबसे अधिक सुरक्षा का खतरा है. उनकी हत्‍या की कोशिश की जा चुकी है. उन्‍हें ज़ेड+ सिक्योरिटी दी गई है. खुफिया जानकारी से ही सुरक्षा की निगरानी होती है, लेकिन खुफिया अधिकारी के तबादले से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.

ips officer Andhra pradesh Telugudesham k rammohan rao
      
Advertisment