New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/77-chandraBABU-5-51.png)
तेलुगुदेशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलुगुदेशम ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राज्य में विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को संपन्न कराए जाएंगे. इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भी 25 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गजपति राजू विजयनगरम, के श्रीनिवास विजयवाड़ा से, गल्ला जयदेव गुंटूर से और एन शिवप्रसाद चित्तूर से चुनाव लड़ेंगे.
Advertisment
The party has also released list of 25 candidates for the upcoming #LokSabhaElections2019 . Ashok Gajapathi Raju to contest from Vizianagaram, Kesineni Srinivas from Vijayawada, Galla Jayadev from Guntur and N Sivaprasad from Chittoor. https://t.co/1HPQKs7KWv
— ANI (@ANI) March 19, 2019