/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/pm-modi-35.jpg)
PM Modi( Photo Credit : File Pic)
Telangana: देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा. 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे. 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे. 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे.
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Hyderabad, Telangana. https://t.co/HtEy5Xj8h1
— BJP (@BJP4India) May 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को नरमी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है. यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसलिए छूट दी गई है. वोट बैंक न नाराज़ हो जाए इसी डर से न तो कांग्रेस और न BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती है लेकिन अब भाजपा ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है. केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा."
#WATCH | Telangana: Addressing a public rally in Hyderabad, PM Narendra Modi says, "To appease their vote bank, neither Congress nor BRS want to celebrate Hyderabad Liberation Day. BJP has decided to rid Hyderabad of this fear. The Central government has decided that every year… pic.twitter.com/7He6gXeoOl
— ANI (@ANI) May 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है, एक R तेलंगाना का और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं. यहां हैदराबाद में तो आपको RRR टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है, यहां एक R रजाकार का भी है.
Source : News Nation Bureau