कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया: PM

Telangana : देश में आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है...ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं

Telangana : देश में आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है...ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi in Telangana( Photo Credit : File Pic)

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के नगरकुर्नूल में हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi ) ने कहा कि आज देश में 2 024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है. TV वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है. देश ने घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है. और अब तो यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि पहले BRS की महालूट और अब कांग्रेस की बुरी नजर! ये वैसे ही हालत है, जैसे कि कुएं से निकले-खाई में गिरे. कांग्रेस के लिए तो पूरे राज्य को तबाह करने के लिए 5 साल भी बहुत हैं. कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC, ST, OBC को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. लेकिन, समाज के हालात सुधरे क्या? बदलाव तब आया, जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया. क्योंकि, बदलाव की एक ही गारंटी है. मोदी की गारंटी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि  BRS भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है. KCR तो कहते हैं कि भारत को नए संविधान की जरूरत है. क्या ये बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपमानित करने का कृत्य नहीं है? KCR ने दलित बंधु योजना से दलितों को धोखा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ तेलंगाना की लोगों तक पहुंचे इसके लि हमने काम किया. तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं. तेलंगाना के एक करोड़ 50 हजार से ज़्यादा लोगों का बिमा किया गया है... छोटे 67 लाख से ज़्यादा उद्यमियों को मुद्दा लोन का लाभ मिला है, तेलंगाना के 80 लाख से ज़्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला है..."

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi pm-modi-rally PM narendra modi rally pm modi rally today PM Modi in Telangana PM modi rally in Telangana
      
Advertisment