लालू प्रसाद यादव से अस्पताल में न मिलने देने पर भड़के तेजस्वी, कहा- पिता के साथ ऐसा बर्ताव

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीजेपी से खासे नाराज चल रहे हैं.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीजेपी से खासे नाराज चल रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लालू प्रसाद यादव से अस्पताल में न मिलने देने पर भड़के तेजस्वी, कहा- पिता के साथ ऐसा बर्ताव

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीजेपी से खासे नाराज चल रहे हैं. हालांकि, उनकी नाराजगी का कारण लोकसभा चुनाव नहीं है बल्कि झारखंड सरकार द्वारा उन्हें अपने पिता से मिलने की अनुमति नहीं देने की वजह है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट भी किया है.

Advertisment

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल शाम से रांची अस्पताल में ईलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूं, लेकिन तानाशाही बीजेपी (BJP) सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है. लालू जी के साथ साजिश की जा रही है. जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापेमारी हो रही है.

तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट कर कहा, दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था, लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. यह अन्याय है. सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है.

वहीं, एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस घटना के सामने आने के बाद उन्होंने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बिहार में पिछड़ों, दलित, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यक समुदायों के हक की आवाज बुलंद करने वाले मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव बीमार हैं. नीतीश की सह पर बीजेपी सरकार ने इन्हें साजिशन जेल में बंद कर रखा है. इन्हें पुत्र तेजस्वी से मिलने न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP Upendra Kushwaha lalu prasad yadav lok sabha election 2019 General Election 2019 Tejashwi Yadev
      
Advertisment