तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दी बधाई, बोले- डबल इंजन सरकार समस्या का करेंगे समाधान

तेजस्वी ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं, अपने अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं

तेजस्वी ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं, अपने अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दी बधाई, बोले- डबल इंजन सरकार समस्या का करेंगे समाधान

तेजश्वी यादव (फाइल फोटो)

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की बड़ी जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने बिहार सरकरा पर तंज कसते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि बिहार में डबल इंजन सरकार लोगों की समस्या का समाधान करेंगे. जो यहां के लोग समस्या को फेस कर रहे हैं. मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं. आगे की लड़ाई जारी रखूंगा. किसी को निष्कासित करने का कोई कारण नहीं है.

Advertisment


2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 300 से अधिक सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.

PM Narendra Modi Bihar BJP RJD Tejashwi yadav lok sabha election 2019 election result 2019
      
Advertisment