राजद के बागी नेता तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों से की मारपीट, जानें वजह

घर से निकलते समय तेज प्रताप यादव की कार के नीचे एक कैमरामैन का पैर आने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका विरोध किया. उसी के बाद तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
राजद के बागी नेता तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों से की मारपीट, जानें वजह

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election-2019) के आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें मिल रही हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के पुत्र बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप की कार के नीचे एक कैमरामैन का पैर आने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका विरोध किया. उसी के बाद तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 7th Phase LIVE: जादवपुर में TMC के गुंडों ने BJP वर्कर्स पर बोला हमला

कार को रोकने के लिए गाड़ी के शीशे पर मारा था कैमरा
घटना के मुताबिक तेज प्रताप यादव घर से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान उनकी कार के नीचे कैमरामैन का पैर आ गया था. पैर गाड़ी के नीचे आने पर उसने कैमरा गाड़ी के शीशे पर मार दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि अभी तक इस घटना के लिए तेज प्रताप यादव की ओर से बयान या माफीनामा नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगी भारी जीत

बिहार में 8 सीटों पर हो रही है वोटिंग
बता दें कि बिहार में आज 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों में बिहार की राजधानी पटनासाहिब भी शामिल है. बिहार में कई बड़े राजनीतिक दिग्गज मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मतदान किया.

HIGHLIGHTS

  • तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट
  • कार के नीचे कैमरामैन का पैर आने के बाद मीडियाकर्मियों ने किया था विरोध
  • बिहार में आज पटनासाहिब समेत 8 लोकसभा के सीटों पर मतदान जारी है

Source : News Nation Bureau

7th Phase Election rahul gandhi rally vs modi rally rahul gandhi politics news latest Narendra Modi Rally BJP Narendra Modi Lok Sabha Elections congress Tej pratap yadav Rahul Gandhi Rally Lok Sabha general election chunav
      
Advertisment