बिहार : तेज प्रताप यादव ने RJD को छोड़ने की खबरों का किया खंडन

तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी

तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बिहार : तेज प्रताप यादव ने RJD को छोड़ने की खबरों का किया खंडन

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़ने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  थी, है और रहेगी. बता दें कि तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव  (Loksabha Election)  में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चुनावी हलचल LIVE: फतेहपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोली- हमारी पार्टी काम पर ज्यादा ध्यान देती है

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबर कि मैंने नई राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, एक अफवाह है. मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं. मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल थी, है और रहेगी.'

यह भी पढ़ें- शत्रुध्‍न सिन्‍हा कांग्रेस में शामिल, बोले- बीजेपी में इस समय वन मैन शो और टू मैन आर्मी

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  इन दिनों लोकसभा चुनाव  (Loksabha Election)  में पार्टी की ओर से सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे हैं. तेज प्रताप ने पिछले दिनों राजद से अलग होकर 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का गठन किया है. इस दौरान उन्होंने राजद से दो सीटों की मांग की है. तेज प्रताप ने सारण लोकसभा सीट से अपने ससुर चंद्रिका राय को भी टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें- बिहार : पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा का भाजपा से इस्तीफा, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  की लिस्ट जारी होने के बाद जब तेज प्रताप की मांगी हुई सीट नहीं मिली तो उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था. तेज प्रताप यादव ने तब लिखा था, 'नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.'

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

Lalu Yadav Bihar RJD Tejashwi yadav Tej pratap yadav Patna loksabha election 2019
      
Advertisment