लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 2014 से भी प्रचंड और ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई. जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का ग्राफ और भी ज्यादा विस्तृत हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली है. इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूरा देश एकजुट हुआ, लिहाजा पीएम मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जीत पर देश के तमाम स्पोर्ट्स पर्सन्स ने भी उन्हें बधाई दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पीएम को बधाई देते हुए लिखा, '' नरेंद्र मोदी जी बधाई. हमें विश्वास है कि भारत आपकी सोच के साथ विशाल ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, जय हिंद.''
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, '' नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 की जीत के लिए मेरी हार्दिक बधाई. नए भारत को चमकदार और ताकतवर बनाने के लिए पूरा देश आपके साथ है.
My heartiest congratulations to @narendramodi Ji & @BJP4India for winning the #LokSabhaElections2019.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम मोदी की जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, '' भारत जीत गया. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया. इस विशाल जीत के नेता नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं. दूसरी पारी और भी शानदार हो और भारत बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने के दौर को जारी रखे, जय हिंद.''
सुरेश रैना ने लिखा, '' दूसरी पारी की शानदार शुरुआत. नरेंद्र मोदी जी को शानदार जीत के लिए बधाई.''
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, '' शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि आपके सक्षम नेतृत्व में देश प्रगति करेगा और अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक बढ़ेगा.''
टीम इंडिया के गब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीते गौतम गंभीर को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, '' देश के लोगों ने अपना जनादेश दिया है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई. दूसरी पारी के लिए और यहां एक और शानदार पारी की उम्मीद है.''