/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/11/AK-AK-31.jpg)
चंद्रबाबू नायडू के अनशन स्थल पर अरविंद केजरीवाल पहुंचे (ANI)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के अनशन के बहाने विपक्ष को एकजुट होने का एक और मौका मिल गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके अनशन को समर्थन देने के लिए दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं. वे कल यानी मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करेंगी. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नायडू के अनशन को समर्थन दिया है. इससे पहले अनशन शुरू होने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन आदि नेता उनसे मिलने पहुंचे.
Delhi CM Arvind Kejriwal: Hum Pradhan Mantri Ji ko kehna chahate hain, woh BJP ke PM nahi hain, woh is desh ke logon ke PM hain. Jis tarah se PM vipakshi rajyon ke sarkaron ko treat karte hain, aise treat karte hain jaise pradhan mantri Hindustan ke nahi Pakistan ke hain. pic.twitter.com/rqH5xKMYZJ
— ANI (@ANI) February 11, 2019
राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर चंद्रबाबू नायडू को समर्थन देने की घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों से वादाखिलाफी की है और आंध्र की जनता चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will leave for Delhi tomorrow to meet Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu. (File pics) pic.twitter.com/NhlvXjtunX
— ANI (@ANI) February 11, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम प्रधानमंत्री जी को कहना चाहते हैं कि वो बीजेपी के पीएम नहीं हैं. वो इस देश के लोगों के पीएम हैं. जिस तरह से पीएम विपक्षी राज्यों की सरकारों के साथ ट्रीट करते हैं, लगता है वे हिन्दुस्तान के नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं.
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चंद्रबाबू नायडु से मुलाकात के बाद कहा, मैं नायडु जी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. यह बहुत बड़ी बात है कि नायडु जी की पार्टी लोकसभा में 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई. उसके बाद से ही नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, 9 जनवरी को जब से एसपी-बीएसपी का गठबंधन हुआ है, उसके बाद से यह मान लीजिए कि बीजेपी खत्म हो गई. उसके बाद 19 जनवरी को 22 दलों के नेता एक मंच पर कोलकाता में आए. यह मैं इसलिए गिना रहा हूं, क्योंकि इन दिनों में बीजेपी को केवल एक नया सहयोगी दल मिला है.
इससे पहले सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राजघाट पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद 8 बजे से अपनी भूख हड़ताल शुरू की. उनकी भूख हड़ताल को 'धर्म पोराता दीक्षा' नाम दिया गया.