BJP की जीत के साथ ही इस बड़े नेता ने दिया नारा, 'अबकी बार मंदिर निर्माण'

दरअसल तजिंदर बग्गा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर कहा कि अबकी बार मंदिर निर्माण.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
BJP की जीत के साथ ही इस बड़े नेता ने दिया नारा, 'अबकी बार मंदिर निर्माण'

रुझानों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत मिली है

दिल्‍ली बीजेपी के प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने लोकसभा चुनाव 2019 में रुझानों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत को देखते हुए एक खास ट्विट कया है. दरअसल तजिंदर बग्गा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर कहा कि 'अबकी बार मंदिर निर्माण'. 

Advertisment

बता दें इससे पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को जिसको पार्टी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया था. अमित शाह की अध्यक्षता में जारी किए गए घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि राष्ट्रवाद उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.  उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि संविधान के दायरे में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश की जाएगी और सही प्रयास किए जाएंगे.

loksabha election 2019 आएग तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा तजिंदर बग्गा Tajinder Bagga abki baar kis ki sarkaar aayega to modi hi tajinder pal singh bagga वर्ल्ड कप 2019
      
Advertisment