नई दिल्ली:
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लोकसभा चुनाव 2019 में रुझानों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत को देखते हुए एक खास ट्विट कया है. दरअसल तजिंदर बग्गा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर कहा कि 'अबकी बार मंदिर निर्माण'.
बता दें इससे पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को जिसको पार्टी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया था. अमित शाह की अध्यक्षता में जारी किए गए घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि राष्ट्रवाद उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि संविधान के दायरे में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश की जाएगी और सही प्रयास किए जाएंगे.
अबकी बार मंदिर निर्माण
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 23, 2019
गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आ रहे हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है. इन रुझानों के आने के साथ ही देश भर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. अलग-अलग राज्यों में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग जश्न मना रहे हैं. हालांकि, अभी आखिरी परिणाम नहीं आए हैं और आंकड़ों में तब्दीली हो सकती है.
वहीं, रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- 'भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.'
रुझानों के मुताबिक, भोपाल सीट से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा भी आगे चल रही है. यहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मैदान में हैं. इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.