सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल ने आईएस अधिकारी मोहसिन मोहम्मद के निलंबन पर स्थगनादेश जारी कर दिया है. मोहसिन मोहम्मद पर उड़ीसा में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी. निलंबन को न्यायसंगत ठहराते हुए आयोग ने कहा था कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंः कहीं इस डर से तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रियंका गांधी ने कदम वापस नहीं खींचे
मोहम्मद मोहसिन साल 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह कर्नाटक में समाजिक कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं. मोहसिन मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से कॉमर्स विषय की पढ़ाई की है. वह कर्नाटक में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः CJI के खिलाफ साजिश के आरोपों की जांच रिटायर्ड जज एके पटनायक के जिम्मे
गौरतलब है कि पीएम मोदी जब ओडिशा के संबलपुर में रैली के लिए पहुंचे तो उसी दौरान चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली लेकिन बाद में आयोग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को आरोप में दस्ते के प्रमुख मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया. आयोग ने कहा है कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया गया था.
Source : News Nation Bureau