मुंबई हमले को कांग्रेस बना सकती थी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा, वाराणसी में बोलीं सुषमा स्वराज

मोदी सरकार ने उरी व पुलवामा हमले का बदला सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से लिया, वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को किया अलग-थलग

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मुंबई हमले को कांग्रेस बना सकती थी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा, वाराणसी में बोलीं सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि साल 2008 में मुंबई में हुए हमले को कांग्रेस अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर सकती थी, लेकिन वह उसमें विफल रही. सुषमा स्वराज ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों में 40 दूसरे 14 देशों के थे. तब कांग्रेस सरकार इसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर सकती थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई.

Advertisment

पाकिस्तान को  किया अलग-थलग

उन्होंने कहा, "जबकि मोदी सरकार ने उरी व पुलवामा हमले का बदला सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से लिया. वैश्विक स्तर पर  अबूधाबी में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक स्टेट के सम्मेलन में पाकिस्तान के विरोध के बावजूद भारत को बुलाया गया. मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कराया गया.

ढाई लाख लोगों को निकाल लाया

सुषमा ने कहा, "वैश्विक स्तर पर पहली बार विदेश दौरों पर भारतीय लोगों की रैलियां हुईं, इसमें नरेंद्र मोदी उनसे मुखातिब हुए. इससे दूसरे देशों में हमारे लोगों व देश का मान बढ़ा. साथ ही अब भारतीय दूतावास वहां के लोगों के दोस्त के तौर पर काम करते हैं. पांच साल में महज एक ट्वीट पर विदेश मंत्रालय ने बाहर फंसे ढाई लाख लोगों को निकाल लाया.

प्रचंड बहुमत दिलाने में वाराणसी का बड़ा योगदान होगा

उन्होंने कहा, "2014 में भारत विश्व में पांच सबसे चरमराती अर्थव्यवस्था में से एक था. अब सबसे तेजी से बढ़ने वाली छठी अर्थव्यवस्था है. भारत 142वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया है. विदेश मंत्री ने कहा, "भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने में वाराणसी का बड़ा योगदान होगा. वाराणसी के लोग अपना सांसद नहीं, बल्कि एक प्रधानमंत्री चुन रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • वाराणसी में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं किया
  • पांच साल में विदेश मंत्रालय ढाई लाख लोगों को बाहर निकाल लाया

Source : IANS

Sushma Swaraj surgical strike Varansi External Affairs Minister lok sabha election 2019 Air Strike
      
Advertisment