चुनावी हलचल LIVE: दिल्ली में बीजेपी की CEC की बैठक शुरू, हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

योगी ने कहा कि विनाश की राजनीति की वजह से पिछली लोकसभा में मायावती को जीरो सीट मिली थी और इस बार भी दोनों को जीरो ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती को अपनी मूर्तियां लगवाने से ही फुर्सत नहीं हैं. योगी बोले कि देश का चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.

योगी ने कहा कि विनाश की राजनीति की वजह से पिछली लोकसभा में मायावती को जीरो सीट मिली थी और इस बार भी दोनों को जीरो ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती को अपनी मूर्तियां लगवाने से ही फुर्सत नहीं हैं. योगी बोले कि देश का चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
चुनावी हलचल LIVE: दिल्ली में बीजेपी की CEC की बैठक शुरू, हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि विनाश की राजनीति की वजह से पिछली लोकसभा में मायावती को जीरो सीट मिली थी और इस बार भी दोनों को जीरो ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती को अपनी मूर्तियां लगवाने से ही फुर्सत नहीं हैं. योगी बोले कि देश का चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.

Advertisment

देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देने का वादा

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की जनता ने काफी तकलीफें झेली हैं. राहुल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Nitish Kumar Bihar BJP congress rahul gandhi NDA amit shah nirmala-sitharaman बीजेपी priyanka-gandhi bjp candidate list Sushma Swaraj Bhartiya Janta Party बिहार lok sabha elecions
      
Advertisment