योगी ने कहा कि विनाश की राजनीति की वजह से पिछली लोकसभा में मायावती को जीरो सीट मिली थी और इस बार भी दोनों को जीरो ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती को अपनी मूर्तियां लगवाने से ही फुर्सत नहीं हैं. योगी बोले कि देश का चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.
देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देने का वादा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की जनता ने काफी तकलीफें झेली हैं. राहुल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau