केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. हैदराबाद में सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी के 'आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है' बयान पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार के 2-2 लोग आतंकवाद का शिकार हुए हों. उस परिवार का बेटा ये कह रहा है कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो आप एसपीजी (SPG) की सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं? सुषमा स्वराज ने कहा कि आप लिखकर दीजिए कि आपको एसपीजी की सुरक्षा नहीं चाहिए, क्योंकि आप महसूस करते हैं कि देश में कोई आतंकवाद नहीं है और आपको किसी से भय नहीं है.
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, आडवाणी पितातुल्य, भाषा की मर्यादा रखें
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ अभियान पर विश्वास नहीं है. विपक्षी दल पाकिस्तानी समकक्षों के बयानों को सही मान रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमलों को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला है और उन्हें कई देशों के नेताओं के फोन आए हैं, जिसमें उन्होंने आतंकवाद पर भारत के रुख की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी दल फरवरी में जैश-ए-मोहम्मद पर हवाई हमले के भाजपा द्वारा श्रेय लेने पर आपत्ति जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी.
Source : News Nation Bureau