logo-image

पीएम मोदी पर शिंदे ने किया वार, कहा-राहुल गांधी और प्रियंका से डर गए हैं वो

कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'प्रधानमंत्री रोजगार, विकास और किसानों के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं.

Updated on: 01 Apr 2019, 11:22 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'प्रधानमंत्री रोजगार, विकास और किसानों के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. हमने हिंदू आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाया है और उस समय को लंबा समय बीत चुका है जब पार्टी ने ऐसा किया था. वह भी खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कहा गया था. प्रधानमंत्री 9 साल पुरानी बात को खोद रहे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार शुरु करने के बाद वह डरे हुए हैं.'

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्धा में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हिंदू आतंकवाद का जिक्र किया था. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगों को कलंकित करने का प्रयास किया. आप बताएं, क्या आपको दुख नहीं हुआ था, जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना था? हजारों साल के इतिहास में क्या एक भी उदाहरण है जहां हिन्दू आतंकवाद में शामिल रहे हों?’

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान ने दिया संकेत, भारतीय विमान को मारने के लिए किया था F-16 का इस्तेमाल

मोदी ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस) शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ा. अब वह बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं. अब वहां जा रहे हैं जहां बहुतायत में आबादी अल्पसंख्यक है.'