सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक और जातिगत आधार पर बयान देने वाले राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर चुनाव आयोग की खिंचाई की है. राजनेताओं पर विवादास्पद बोल को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. याचिका पर कल (मंगलवार को) भी सुनवाई जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि को मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाजिर रहने को कहा है.
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने 21 राजनेताओ और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा. चुनाव आयोग की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम भी शामिल है.
चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग से पूछा- आपने इन नेताओ के खिलाफ क्या एक्शन लिया ? इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया- हम सिर्फ एडवाइजरी जारी कर सकते हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र को लेकर विचार करेगा. कोर्ट ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि को कल सुनवाई में हाजिर रहने को कहा है. सुनवाई कल भी जारी रहेगी.
Source : News Nation Bureau