सनी देओल की दमदार जीत पर पूरे परिवार ने इस खास अंदाज में दी बधाई

सनी देओल को उनकी जीत के लिए कई लोगों ने बधाई दी है. इनमें उनके भाई बॉबी देओल और बहन ईशा देओल भी शामिल है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
सनी देओल की दमदार जीत पर पूरे परिवार ने इस खास अंदाज में दी बधाई

फोटो- ट्विटर

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. इतना ही नहीं देश की ज्यादातर वीआईपी सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवारों ने ही जीत दर्ज की है. इनमें अभिनेता से नेता बने सनी देओल का नाम भी शामिल है जो चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी ने सनी देओल को गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था जहां से उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को हराकर दमदार जीत हासिल की.

Advertisment

सनी देओल को उनकी जीत के लिए कई लोगों ने बधाई दी है. इनमें उनके भाई बॉबी देओल और बहन ईशा देओल भी शामिल है.

ईशा ने देओल ने ट्वीट कर कहा, ' बधाई, मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.


वहीं बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सनी देओल की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. इस तस्वीर के साथ बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'आप पर गर्व है भईया'.

View this post on Instagram

Always proud of you Bhaiya

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

इससे पहले धर्मेंद्र भी सनी देओल की जीत पर खुशी जता चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सनी देओल की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, 'फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई. अच्छे दिन यकीनन आएंगे'

बता दें सनी देओल ने गुरदासपुर में 82,459 वोटों से जीत दर्ज की है.

sunny deol win Boby Deol election results 2019 Loksabha Elections 2019 esha deol prime minister modi Sunny Deol sunny deol gurdaspur Gurdaspur
      
Advertisment