/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/24/sunny-deoal-60-5-10.jpg)
फोटो- ट्विटर
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. इतना ही नहीं देश की ज्यादातर वीआईपी सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवारों ने ही जीत दर्ज की है. इनमें अभिनेता से नेता बने सनी देओल का नाम भी शामिल है जो चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी ने सनी देओल को गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था जहां से उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को हराकर दमदार जीत हासिल की.
सनी देओल को उनकी जीत के लिए कई लोगों ने बधाई दी है. इनमें उनके भाई बॉबी देओल और बहन ईशा देओल भी शामिल है.
ईशा ने देओल ने ट्वीट कर कहा, ' बधाई, मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.
Congratulations @iamsunnydeol my best wishes to u always
— Esha Deol (@Esha_Deol) May 24, 2019
वहीं बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सनी देओल की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. इस तस्वीर के साथ बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'आप पर गर्व है भईया'.
इससे पहले धर्मेंद्र भी सनी देओल की जीत पर खुशी जता चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सनी देओल की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, 'फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई. अच्छे दिन यकीनन आएंगे'
Faqeer Badshah Modi JI , Dharti puttra sunny Deol, Congratulations. Achhe Din Yaqeenan Ayen Ge pic.twitter.com/wisnZ6XIpa
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
बता दें सनी देओल ने गुरदासपुर में 82,459 वोटों से जीत दर्ज की है.