पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सनी देओल, कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा

अभिनेता से नेता बनने के बाद पहली बार सनी देओल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सनी देओल और पीएम मोदी दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुलाकात के पलों को साझा किया.

अभिनेता से नेता बनने के बाद पहली बार सनी देओल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सनी देओल और पीएम मोदी दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुलाकात के पलों को साझा किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सनी देओल, कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा

पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए सनी देओल

अभिनेता से नेता बनने के बाद पहली बार सनी देओल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सनी देओल और पीएम मोदी दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुलाकात के पलों को साझा किया. सनी देओल ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया. चक दे फट्टे.'

Advertisment

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस बाबत जानकारी देते हुए कहा, 'सनी देओल के बारे में जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वो है उनकी विनम्रता और एक बेहतर भारत को लेकर उनका पैशन. उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई. हम सब गुरदासपुर से उनकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं.'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने सनी देओल की फिल्म गदर का एक डायलॉग भी शेयर करते हुए कहा, 'हम दोनों ही मानते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा.'

इसे भी पढ़ें: हनुमान भक्त हैं अमिताभ बच्चन, यकीन न आए तो देख लीजिए ये वीडियो

बता दें कि बीजेपी ने पंजाब के गुरुदासपुर संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को पार्टी उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. 23 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में नई दिल्ली में 62 वर्षीय देओल भाजपा में शामिल हुए.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Sunny Deol lok sabha election 2019 sunny deol met narendra modi
      
Advertisment