/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019badal-37.jpg)
सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए अकाली दल ने पंजाब में अपने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने इसकी घोषणा की है. बता दें कि पंजाब में अकाली दल और बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
Parkash Singh Badal,SAD Patron: Sukhbir Singh Badal will contest from Ferozepur and Harsimrat Kaur Badal will contest from Bathinda. #Punjab#LokSabhaElections2019pic.twitter.com/4Km6Mn6Y2v
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पंजाब की फिरोजपुर से सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ेंगी. वहीं. कांग्रेस ने फिरोजपुर से शेर सिंह घुमाया को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद शेर सिंह घुमाया ने सुखबी सिंह बादल को खुली चुनौती दी है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से गिदड़बाहा से कांग्रेसी विधायक अमरेन्द्र सिंह राजा को बठिंडा से प्रत्याशी घोषित किया गया है.