उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के मंत्रियों को आज मिलेगी अहम जिम्मेदारी

मंत्रियों को चुनाव के लिए अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा दिया जा सकता है, अभी प्रत्येक मंत्री एक या दो जिलों का प्रभारी मंत्री हैं

मंत्रियों को चुनाव के लिए अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा दिया जा सकता है, अभी प्रत्येक मंत्री एक या दो जिलों का प्रभारी मंत्री हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के मंत्रियों को आज मिलेगी अहम जिम्मेदारी

प्रतीकात्मक फोटो

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी तैयारियां जोरों पर कर रही है. संगठनात्मक कार्यक्रम का खाका तैयार करने के बाद पार्टी का रुख रणनीति तैयार करने पर है. इसी क्रम में आज भाजपा संगठन के पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठकर उन्हें चुनावी जिम्मेदारी देने पर विचार हो रहा है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ महेन्द्र नाथ पांडेय व भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, मंत्रियों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें - व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बिल शाइन ने दिया इस्तीफा

इस दौरान मंत्रियों को चुनाव के लिए अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा दिया जा सकता है. अभी तक प्रत्येक मंत्री एक या दो जिलों का प्रभारी मंत्री है. अभी हाल में हुए जूताकांड के बाद से पार्टी की काफी किरकिरी हुई है. विपक्षियों को निशाना साधने का मौका भी मिल गया है. ऐसा आचरण अब ना हो इसके लिए पार्टी की ओर से निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें आचार संहिता लगने के बाद संयमित व्यवहार और सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल न करने की भी सलाह देंगे.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, छोटा मोदी 10 हजार पाउंड की जैकेट पहनकर लंदन में मना रहा...

भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव की मानें तो "सरकार की संगठन बैठक हर सप्ताह होती है. तात्कालिक मुद्दों पर चर्चा करते हैं ताकि सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बना रहे. इसके लिए यह बैठक आयोजित होती है."गौरतलब है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए साल भर से चुनावी तैयारी में लगी हुई है. जनता से जुड़ने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है. प्रदेश के मंत्रियों को भी चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Source : IANS

congress Yogi Adityanath lok sabha election 2019 BJP up member of parliament up constituency PM Narendra Modi
Advertisment