/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/63-akhilesht-yadav-5-66-5-54.jpg)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर, असम और अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रमों को लेकर मीडिया पर साधा निशाना. उन्होंने कहा, अब लगता है कि चौथा स्तंभ ध्वस्त हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कश्मीर का जलना... असम में शराब से लोगों का मरना... और अरुणाचल का सुलगना... खबरों को भी इसकी खबर नहीं है, क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है. इससे अब लगता है कि चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है.
यह भी पढ़ें ः लोकसभा 2019 : जो जिसका गढ़, वहां का वो सिकंदर
गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव प्रयाग दौरे पर थे. इस दौरान वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश के घर पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से उन्होंने 1 करोड़ मुआवजे की मांग की. यादव ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए ताकि आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सके.
कश्मीर का जलना... असम में शराब से लोगों का मरना... और अरुणाचल का सुलगना... ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं...
क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है... अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2019
अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के कुंभ में आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब सभी संत और कल्पवासी यहां से चले गए तो ऐसे में प्रधानमंत्री के यहां आने का क्या फायदा है. उन्होंने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप बीजेपी सरकार को करारा जवाब दें. बूथ सैनिक बनकर बीजेपी की हार सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा नौजवान सोच समझ कर वोट की मशीन दबाएं और नए नेता का चुनाव करें तभी खुली हवा में देश का नौजवान किसान सांस ले सकता है.
Source : News Nation Bureau