सपा नेता आजम खान ने योगी को 'हत्यारा' और कल्याण सिंह को 'अपराधी' कहा

आजम खान ने एक जनसभा में कहा कि देश का मुसलमान चिंतित है और संयुक्त राष्ट्र कुछ नहीं कर रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सपा नेता आजम खान ने योगी को 'हत्यारा' और कल्याण सिंह को 'अपराधी' कहा

सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर सभी अपराधी बैठे हुए हैं. योगी पर तीखा हमला बोलते हुए आजम खान ने उन्हें 'हत्यारा' तक बता डाला.

Advertisment

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए आजम खान ने कहा, 'वह कथित तौर पर धर्म के झंडाबरदार और गोरखनाथ मंदिर के पुजारी हैं, लेकिन वह एक यादव पुलिसकर्मी के हत्यारे भी हैं.' यही नहीं वह आगे बोले, 'संवैधानिक पदों पर सभी अपराधी बैठे हैं.'

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर आजम खान ने कहा, 'बीजेपी ने कल्याण सिंह को राज्यपाल बनाया, जबकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें एक दिन की सजा मिल चुकी है. जाहिर है जब एक अपराधी को राज्यपाल बनाया जाएगा, तो वह फिर अपराध ही करेगा. जो कल्याण सिंह ने किया भी, जिसके लिए निर्वाचन आय़ोग ने उन्हें दोषी भी पाया.'

इसके साथ ही आजम खान ने चुनाव आयोग को पक्षपाती भी बताया. उन्होंने निर्वाचन आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा, 'योगी कहते हैं मोदी की फौज है. मुख्तार अब्बास नकवी भी इसी बात को दोहराते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता. कल्याण सिंह के खिलाफ भी कुछ नहीं किया जाता, लेकिन जब हम अपने खून के आखिरी कतरे को सीमा पर न्योछावर करने की बात करते हैं, तो चुनाव आयोग हमें बोलने से रोक देता है. यह कहां का न्याय है?'

आजम खान ने एक जनसभा में कहा कि देश का मुसलमान चिंतित है और संयुक्त राष्ट्र कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, 'देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी चिंतित है, मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा. आखिर संयुक्त राष्ट्र कहां है? मैं ऐसी वैश्विक संस्था को मानने से ही इनकार करता हूं.'

गौरतलब है कि मंगलवार को सपा नेता आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने चार जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की। इसकी शिकायत कांग्रेस नेता फैजन खान लाला ने की थी. आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने सिने अभिनेत्री जयाप्रदा को उतारा है.

Source : News Nation Bureau

Azam Khan kalyan-singh General Election 2019 sp leader Murderer Loksabha Polls 2019 CM Yogi Criminal
      
Advertisment