logo-image

तेजस्‍वी यादव ने कहा, यूपी बिहार के लोग तय करेंगे- कौन बनेगा प्रधानमंत्री

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात सपा के प्रदेश कार्यालय में हुई.

Updated on: 14 Jan 2019, 03:50 PM

लखनऊ:

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात सपा के प्रदेश कार्यालय में हुई. तेजस्‍वी यादव दोपहर बाद 1 बजे के बाद अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव वहां पहले से मौजूद थे. दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया से रूबरू होंगे. इससे पहले रविवार को तेजस्‍वी यादव ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था. इस दौरान दोनों नेताओं ने लालू प्रसाद यादव को जेल भेजे जाने को राजनीतिक साजिश बताया था. 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री सांप-छछूंदर की भाषा का उपयोग करते हैं. अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ को भी जवाब दिया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थोड़ी जा रही है कि हम नाक रगड़ें, जिनकी सरकार जा रही है वो लोग नाक रगड़ें.

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

यूपी में गठबंधन में कांग्रेस के न होने और बिहार में आरजेडी के साथ कांग्रेस होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि सब लोग एक ही उद्देश्य से बीजेपी को हराने के लिए लड़ रहे है, ये यहां जीतेंगे हम वहां जीतेंगे

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी यादव ने कहा, गया में युवती के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया कि बिहार में इतनी भी बर्फ नही जमी कि चाचा नीतीश कुमार का मूंह जमा हुआ है और अब तक इस घटना पर कुछ नही बोले हैं

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव ः यूपी में गठबंधन में कांग्रेस के न होने और बिहार में आरजेडी के साथ कांग्रेस होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि सब लोग एक ही उद्देश्य से बीजेपी को हराने के लिए लड़ रहे है, ये यहां जीतेंगे हम वहां जीतेंगे

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव : यूपी में जो गठबंधन हुआ है उसकी खुशी पूरे देश में है, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोग इस गठबंधन की सराहना कर रहे हैं.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

तेजस्वी यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को यूपी में समर्थन देने का ऐलान किया

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव ने कुम्भ मेले के लिए नेताओं को भेजे गए निमंत्रण पर कहा, कुम्भ में लोग मोक्ष के लिए आते हैं, मुख्यमंत्री योगी मोक्ष के लिए नेताओं को बुलाएं हैं, इससे पहले ऐसा कहीं नही सुना कि मोक्ष के लिए निमंत्रण दिया गया हो

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी बोले- उत्तर प्रदेश की 80, बिहार की 40 और झारखंड की करीब 14 सीटें अगर बीजेपी को मात देती हैं तो वह ऑटोमेटिक ही 100 सीटों से कम पर पहुंच जाएगी.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

अखिलेश जी और मायावती जी ने लालू जी का महागठबंधन का सपना साकार किया : तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ही काफी 

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

किसान और मजदूर सभी बीजेपी से परेशान ः अखिलेश 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी ने कहा- यूपी बिहार में बीजेपी को 100 सीटों का नुकसान होगा 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

देश के लोग बीजेपी को हटाना चाहते हैं ः अखिलेश 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

हमारे मुख्‍यमंत्री अच्‍छे हैं, पहले उन्‍होंने कहा- ठोक दो, अब जनता किसे ठोके, पुलिस किसे ठोके, बाद में जनता ही पुलिस को ठोकने लगी ः अखिलेश यादव 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

इसलिए यह इलाका आपसे नाराज है ः अखिलेश 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

अगर बीजेपी बुलेट ट्रेन दे देती तो यूपी के लोग खुश हो जातेः अखिलेश 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

पांच साल में बीजेपी ने हर वर्ग को धोखा दिया ः अखिलेश 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

यूपी में गठबंधन की खुशी पूरे देश में हैः अखिलेश 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

नौजवानों से रोजगार छीन लिया, व्‍यापारियों को मुश्‍किल में डाल दिया ः अखिलेश 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

पूरे देश की जनता नाराज हैः अखिलेश 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी यादव को बधाई देना चाहता हूं कि वे पटना से बधाई देने आए हैं ः अखिलेश 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से बीजेपी का कर देंगे सफाया ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी को निशाने पर लियाः तेजस्‍वी यादव 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

यूपी और बिहार के लोग तय करेंगे, कौन बनेगा प्रधानमंत्री ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

लालूजी को जेल में डाला गया, क्‍योंकि बीजेपी उनसे डरती है ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

यहां भी बीजेपी ने गठबंधन न होने देने के लिए पूरा जोर लगाया, सीबीआई और ईडी भी लगाई गईं, अब ये दोनों एजेंसियां बीजेपी की एलायंस पार्टनर हैंः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

मैं महागठबंधन को ऐतिहासिक फैसला कहता हूं ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

सरकार के खिलाफ अखिलेश जी और मायावती जी ने जो कदम उठाया है, उसका धन्‍यवाद करने के लिए पटना से चलकर हम यहां आए हैं ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

आरक्षण लागू कर सकते हैं, तो बिहार को स्‍पेशल स्‍टेटस क्‍यों नहीं देते, मोदी जी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, समाज को बांटा जा रहा है, जातिवाद का जहर फैलाया जा रहा है ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

मायावती और अखिलेश ने देशहित में गठबंधन कियाः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

बिहार में भी महागठबंधन हुआ है, यहां भी महागठबंधनः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

एसपी बीएसपी के गठबंधन से लोग बहुत खुश ः तेजस्‍वी

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

देश में अघोषित इमरजेंसी के हालात ः तेजस्‍वी 

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

मायावती जी और अखिलेश जी का धन्‍यवाद करते हैंः तेजस्‍वी यादव