समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के बाद अब उनके बेटे ने रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर आपत्तिनजक बयान दिया. सपा नेता और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने जया प्रदा को अनारकली बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अली भी हमारे हैं और बजरंगबली भी हमारे हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होगा यादव परिवार की किस्मत का फैसला
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.'
इससे पहले आजम खान ने बीजेपी नेता जया प्रदा (Jaya Prada) को लेकर बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, 'जिसको हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी ..... खाकी रंग का है.'
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में बढ़ी सियासी हलचल, आज ये दिग्गज करेंगे धुुआंधार रैली
ये कोई पहला मामला नहीं था, जब आजम खान ने जया प्रदा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी आजम खान ने जया प्रदा को एक नाचने वाली बताया था. बता दें कि आजम खान और जया प्रदा के बीच यह जंग कोई नई नहीं है. एक ही पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में रहकर भी दोनों एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं. इन दोनों के बीच की दुश्मनी 2009 के लोकसभा चुनाव में खुलकर सामने आई थी.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau