logo-image

अखिलेश यादव का दावा- छठे चरण के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस नहीं जीतेगी एक भी सीट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा.

Updated on: 11 May 2019, 11:39 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव के 7वें चरण में ये पार्टियां कुछ सीटें जीत सकती हैं. उन्होंने कहा कि कि बीजेपी उस चरण में केवल एक सीट जीतेगी.

यह भी पढ़ें- जब पीएम नरेंद्र मोदी News Nation की टीम से मिले तो गूंज उठे हंसी-ठहाके

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा, 'पीएम और बीजेपी दूसरों को उन चीजों के लिए दोषी ठहराते हैं जो वो खुद करते हैं या करना चाहते हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जाति आधारित राजनीति कर रही है और विभिन्न जातियों और धर्मों के बीच नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है. उनकी सरकार झूठ और घृणा पर आधारित है. गठबंधन ने उस सरकार को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है जो घृणा पर बनी थी.'

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने बताया UP में कैसे सपा-बसपा गठबंधन से होगा BJP को फायदा, इस तरह से नरेंद्र मोदी बनेंगे दोबारा पीएम

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा 'बीजेपी (BJP) 'रेड कार्ड' के जरिए जीतना चाहती है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक रेड कार्ड जारी करें. सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किए जा रहे हैं. उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है. हमने पिछली बार चुनाव आयोग से शिकायत की थी.'

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि क्या सपा-बसपा (SP-BSP) को ही रेड कार्ड जारी किए जाएंगे ? क्या बीजेपी में हर कोई साफ है, क्या कोई ऐसा अपराधी पृष्ठभूमि वाला नहीं है, जिसे रेड कार्ड जारी किया गया हो. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी (BJP) लोगों को डराने की साजिश कर रही है, ताकि वे अपना वोट न डालें.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर इस बीजेपी नेता ने किया बड़ा हमला, कह दी ये बड़ी बात

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा. इस चरण में समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

यह वीडियो देखें-