SP-BSP-RLD Rally LIVE : सीएम योगी को मायावती का जवाब, कहा अली और बजरंग बली दोनों हमारे हैं

बदायूं से गठबंधन की ओर से संयुक्‍त उम्‍मीदवार मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं.

बदायूं से गठबंधन की ओर से संयुक्‍त उम्‍मीदवार मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
SP-BSP-RLD Rally LIVE : सीएम योगी को मायावती का जवाब, कहा अली और बजरंग बली दोनों हमारे हैं

बदायूं में आज महागठबंधन की रैली

समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्‍ट्रीय लोकदल गठबंधन की संयुक्‍त रैली उत्‍तर प्रदेश बदायूं में होने जा रही है. रैली में अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह संबोधित करेंगे. बदायूं से गठबंधन की ओर से संयुक्‍त उम्‍मीदवार मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले 11 अप्रैल को गठबंधन की पहली बड़ी रैली सहारनपुर के देवबंद में हुई थी. उस रैली में भी तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की थी.

Advertisment

उत्‍तर प्रदेश में ये तीनों दल एक साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं. गठबंधन के अनुसार बीएसपी 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव मैदान में है. अजित सिंह की पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की ओर से कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली सीट सम्‍मानस्‍वरूप छोड़ी गई है.

रैली के पल-पल का अपडेट पाने के लिए क्‍लिक करें www.newsstate.com

Akhilesh Yadav Uttar Pradesh mayawati Budaun BSP RLD Mahagathbandhan SP Mahagathbandhan rally Ajit singh
      
Advertisment