सोनिया गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, बोलीं- राष्‍ट्रीय हित से समझौता करके हो रही राजनीति

उन्‍होंने कहा- मोदी पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं जबकि असली पीड़ित जनता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सोनिया गांधी ने अमित शाह को दी चुनौती, कहा-दम है तो नॉर्थईस्ट का दौरा करके दिखाएं

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात में मंगलवार को शुरू हुई कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर पीड़ित बनने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा- ''राष्ट्रीय हित से समझौता करके इस समय राजनीति हो रही है. मोदी पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं जबकि असली पीड़ित जनता है.''

Advertisment

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोदन सिंह ने कहा- सरकार की खराब नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था गिरी है. आज लोगों को यूपीए सरकार की उपलधियां बताने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार आज झूठा प्रचार कर रही है.

बता दें कि कांग्रेस कमिटी की बैठक आज गुजरात में 58 साल बाद हो रही है. बता दें कि बैठक से पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अहमदाबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय संग्रहालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress cwc Ex PM Manmohan Singh PM Narendra Modi Sonia Gandhi
      
Advertisment