Advertisment

मोदी सरकार जाति, धर्म और विचारधारा के आधार पर नागरिकों से कर रही भेदभाव: सोनिया

अबतक चुनाव प्रचार से दूर रही सोनिया इस कार्यक्रम में मोदी सरकार पर संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगाया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी सरकार जाति, धर्म और विचारधारा के आधार पर नागरिकों से कर रही भेदभाव: सोनिया

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के 'जन सरोकार 2019' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. अबतक चुनाव प्रचार से दूर रही सोनिया इस कार्यक्रम में मोदी सरकार पर संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'प्रतिगामी बलों ने हमारे संस्थानों को नष्ट कर दिया है. वर्तमान सरकार ने कल्याणकारी संरचना को ध्वस्त कर दिया है जो पिछले 65 सालों में रखी गई थी.'

सोनिया ने कहा कि जाति, धर्म और विचारधारा के आधार पर अपने नागरिकों से भेदभाव को उचित ठहराया जा रहा है.'

यूपीए की अध्यक्ष सोनिया ने कहा कि संवैधानिक रूप से गारंटी स्वतंत्रता को फिर से बहाल करने की जरूरत है. अपने लोगों के लिए सम्मान और सुरक्षा के जीवन को सुरक्षित करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने फिर की आडवाणी पर टिप्पणी, BJP के इस नेता ने दिया ऐसा जवाब

सोनिया ने आगे कहा कि हम सबके मन में भारत की एक जैसी सोच है. हमारे आपके बीच एक खास रिश्ता है. जब कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो संविधान की मूल भावना को बहाल किया जाएगा. हालांकि यह आसान काम नहीं होगा, लेकिन सिविल सोसाइटी की मदद से हमारी सरकार ने करोड़ों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को मूर्त रूप देगी.

Source : News Nation Bureau

Modi Government BJP lok sabha election 2019 PM Narendra Modi Sonia Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment